Raksha Bandhan Shayari 2024 - रक्षाबंधन में शायरी भेजकर शुभकामनाएं दीजिए, रक्षाबंधन/राखी बंधन शायरी 2024

हिन्दू संस्कृति में रिश्तों की मधुरता अप्रतिम है, चाहे वह माता-पिता के लिए हो या भाई-बहन के लिए। माता पिता को 'भगवान' तुल्य दर्जा और बहन या पुत्री को 'देवी' का दर्जा दिया गया है। शास्त्रों की बात करें तो "नारी को नारायणी" कहा गया है।

Raksha Bandhan Shayari 2022 Rakhi Bandhan Shayari 2022

रिश्तों की मधुरता की को बरकरार रखने के लिए अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं उन्हीं त्योहारों में से है रक्षाबन्धन का त्योहार, यह त्योहार भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक है जहाँ बहन अपने भाई की रक्षा के लिए कलाई पर एक धागा बांधती है और भाई उसे रक्षा का वचन देता है। हम लेकर आए हैं कुछ शायरी जो आप इस रक्षाबन्धन के अवसर पर अपने दोस्तों या संबंधियों में शेयर कर रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Raksha Bandhan/ Rakhi Bandhan Shayari 2024 Wishes

रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसमे बहन अपने भाई को राखी रूपी रक्षा बांधती है और कामना करती है की उसके भाई की भगवान रक्षा करें और भाई का भी फर्ज होता है की सुख दुख में बहन का साथ दे और उसकी रक्षा करे। रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है ये है Happy Raksha Bandhan 2024 Shayari यहां कुछ रक्षा बंधन से संबंधित शायरी हैं जो बहन भाई के रिश्ते मिठास डाल दे Happy Raksha Bandhan 2024 Shayari Wishes भेज कर अपने बहनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं और राखी बंधन क्या है और क्या अहमियत है रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार का आप रक्षाबंधन 2024 शायरी Wishes से शुभकामनाएं दे सकते हैं और मतलब बता सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan Shayari 2024 Best Wishes

यहां कुछ शायरी हैं जो आपके इस त्योहार में और भी मिठास ला देगा और यह शायरी  Raksha Bandhan में Brothers और Sisters के लिए है। अच्छी बात यह है की हमारी Raksha Bandhan Shayari 2024 को SMS, Greetings या Message करेंगे तो आपकी बहन या भाई काफी ज्यादा खुश हो जायेंगे।

(1)

बहना तेरी तेरी जिंदगी में लगा रहे खुशियों का अम्बार

दुःख तुझे छू न पाए ऐसा हो श्रृंगार।

(2)

कच्चे धागों के बन्धन से आती है बहार

भाई-बहन की खुशियों से समृद्ध हो यह संसार।

(3)

 बहनों की राखी से सजा है यह संसार

सबसे पवित्र है यह रक्षाबन्धन का त्योहार।

(4)

बहनों के लिए रक्षाबंधन सबसे बड़ा है पर्व

हर भाई को होता है बहनों पर गर्व।

(5)

राखी अपना फर्ज लिए आती है हर बार

रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं बारम्बार।

(6)

वतन की रक्षा का प्रण देश के सैनिकों का है

और उनकी बहनों की रक्षा का फर्ज हम देशवासियों का है।

(7)

रक्षा का वचन लिए बहना से मिलने जाना है

भैया की कलाई में धागे का वचन बन्ध जाना है।

(8)

भैया की कलाई बहना के धागे से सज जाएगी

भैया की सारी उमर बहना को लग जाएगी।

Rakhi Bandhan/Raksha Bandhan Shayari Images 2024

यदि आप Text में शायरी नहीं भेजना चाहते बल्कि Rakhsa Bandhan 2024 की शायरी (Shayari) Images SMS या Message में भेजना चाहते हैं तो नीचे Images हैं Shayari Images Raksha Bandhan 2024 की।

(1)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari one 2024

(2)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari two 2024

(3)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari three 2024

(4)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari four 2024

(5)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari five 2024

(6)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari six 2024

(7)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari seven 2024

(8)

raksha bandhan shayari rakhi bandhan shayari eight 2024

अंतिम शब्द।

तो ये हैं शायरी रक्षाबंधन से संबंधित अगर आप रक्षाबंधन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आपको Raksha Bandhan Shayari 2024 Wishes, SMS, Images या Greetings शेयर करना चाहिए।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Editorial Staff

By Editorial Staff

We are Founder Of This Website

Related Posts

Post a Comment