साधारण दिखने का अर्थ यह नहीं होता की वह व्यक्ति साधारण ही है बल्कि इससे उसकी सहजता एवं धैर्यता मालूम पड़ती है ऐसे थी हमारे लाल बहादुर शास्त्री यानी हमारे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री जिन्होंने भारत देश की नींव को मजबूत रखा और अपने इस योगदान में भारत को प्रबल बनाने का प्रयत्न किया।
लाल बहादुर शास्त्री महान पुरुषों में से एक हैं जो अपने सरल तथा धैरूपूर्ण विचार के लिए जाने जाते हैं यह स्वभाव से सीधे परंतु अपने विचारों के प्रति अनुशासित थे।
लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार - Lal Bahadur Shastri Quotes, Thought
लाल बहादुर शास्त्री विचारों के लिए इसीलिए प्रसिद्ध हैं क्योंकि उनकी सहजता एवं सरलता देश की नींव को बरकरार रखा। इसका जन्म 2 अक्टूबर सन् 1904 में हुआ था U.P यानी उत्तरप्रदेश के मुगलसराय में लाल बहादुर शास्त्री जी बचपन से तीव्र सोच रखने वाले व्यक्ति थे और आज की युवा पीढ़ी को लाल बहादुर शास्त्री जी अनमोल (Lal Bahadur Shastri Quotes, Slogan) विचारो से प्रभावित होना चाहिए सीखना चाहिए।
हमारी युवा पीढ़ी जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसी तरह से विचारो का अभाव दिखाई पड़ता है एक महान पुरुष के विचारो को जीवन में उतारने पर पूरा जीवन सुधारा जा सकता है आज हम जानेंगे की Lal Bahadur Shastri क्या सोचते थे, Lal Bahadur Shastri के Quotes और स्लोगन जो आपकी जिंदगी उभार देंगे।
Lal Bahadur Shastri जी के अनमोल विचार, Quotes, Thought
- हमे सबसे पहले गरीबी और बेरोजगारी में प्रकाश डालने की जरूरत है आर्थिक मुद्दे हमें सबसे पहले देखना चाहिए।
- मैं देश की आजादी किसी देश को हानि पहुंचाकर नहीं दिलाना चाहता बल्कि ऐसी आजादी चाहता हूं जिससे दूसरे देश हमारी आजादी से सीख सकें।
- देश की मजबूती ही हमारे आजादी की रक्षा होगी और यह सिर्फ सैनिकों से नहीं अपितु देश के हर नागरिक से संभव है।
- प्रशासन को समाज ने एकजुटता बनाए रखनी चाहिए ताकि वह विकास की ओर बढ़ सके।
- लगातार झगड़े से शत्रुता बढ़ती है ऐसे में झगड़ों के बजाय हमें समाज में गरीबी, बेरोजगारी, अज्ञानता जैसी समस्याओं पर प्रकाश डालना चाहिए।
- जैसा मैं दिख रहा हूं वैसा मैं साधारण नहीं हूं।
- अगर मैं तानाशाही होता तो राष्ट्र और धर्म दोनो अलग - अलग होते।
- जिस प्रकार एक योद्धा को रणभूमि में उत्साह और प्रेरणा मिलती है ठीक उसी उत्साह के साथ हमें अपने क्षेत्रों में काम करना होगा और यह कहने से नहीं करके दिखाना है।
यह भी पढ़ें,
- महात्मा गाँधी के मुख्य आंदोलन - Mahatma Gandhi's Movement
- जानिए क्या कहते हैं विश्व के दिग्गज लोग Mahatma Gandhi के बारे में
अंतिम शब्द
लाल बहादुर शास्त्री जी के विचार देश के लिए एक नींव का काम करते हैं साथ ही साथ आज की युवा पीढ़ी को यह भी सिखाते हैं की अपने समाज के प्रति हमे किस तरह से सजग रहना चाहिए और हमे अपने कार्य या क्रम के प्रति कितना कर्मठ रखने की आवश्यकता है।