आजके Digital युग में भला Net Banking कौन नहीं करता होगा क्योंकि हमारा इंडिया Cashless India जो है लेकिन इस उभरते Digital युग में जितनी सुविधाएं हैं उतनी समस्याएं भी हैं जब भी आप ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करते हैं तो इस बात शायद ही खयाल करते होंगे की सुरक्षित तरीके से Payment हुआ है या नहीं ज्यादातर सुरक्षा का अर्थ लोग सही Website या सही पोर्टल्स को मानते हैं की यदि Payment Platform सही है मतलब हम सुरक्षित हैं
पर अब ऐसा नहीं है इस बदलते डिजिटल युग में एक नए डिजिटल वायरस ने जन्म ले लिया है जो काफी सारे यूजर्स के लिए सुरक्षा के बाद भी खतरा बन चुका इस नए Digital Virus का नाम है SOVA जिसका तरीका बाकी Viruses से अलग है चलिए जानते हैं SOVA Virus Kya Hai यह Devices को कैसे Infect करता है और SOVA Virus से कैसे बचा जा सकता है।
SOVA Virus क्या है - What Is SOVA Virus
SOVA वायरस एक Banking Malware है जो Android Trojan वायरस का उपयोग करता है इसीलिए हम SOVA को एक Trojan Malware भी बोल सकते हैं पर यह काफी ज्यादा Smart है जब भी यह आपके Device में एंटर करता है तो इसे Uninstall करने का Process थोड़ा अलग होता है और यह ज्यादातर Mobile Devices में एंटर होता हैं। जब भी आप मोबाइल बैंकिंग करते हैं तो उस समय यह वायरस आपके भुगतान विवरण (Payment Details) को रिकॉर्ड करने क्षमता रखता है बिना व्यवधान डाले और इसीलिए यह वायरस काफी लोगो के लिए नुकसान साबित हुआ है।
SOVA Virus कैसे काम करता है और कैसे पहचाने
यह वायरस बड़े ही आसानी से User को चकमा दे सकता है क्योंकि यह वायरस लोकप्रिय ऐप्स के Logo या Icon का इस्तेमाल करता है जिससे उपयोगकर्ता यह अंदाजा नहीं लगा पता की यह असली ऐप है या नकली और उसे अपने मोबाइल फोन रहने देता है जो Data के लिए Danger हो सकता है।
यह App खुद में एक ऐसा जोन क्रिएट करता है जो मोबाइल सेफ्टी को अंजाम दे देता है और जब यूजर इसे हटाने की कोशिश करता है तो बहुत सारे पोपअप्स दिखाई पड़ने लगते हैं जो इसे हटाने की प्रक्रिया पर बाधा डालते हैं यह ऐप डाटा Steal डायरेक्ट नहीं करता बल्कि User Activity पर कंट्रोल पाने के बाद ही डाटा को Server के द्वारा चुराता है और यह वायरस कुछ इसी तरह से काम करता है।
SOVA Virus की पहचान कैसे करें सोवा वायरस के लक्षण:
- आपके Payment Apps में किसी प्रकार से बदलाव समझ आना।
- पेमेंट Apps में अचानक से Transaction होना।
- पेमेंट ऐप्स का अपडेट न आना।
- मोबाइल पर अधिक Pop-up शो होना।
- यह सभी SOVA वायरस के लक्षण हो सकते हैं।
SOVA Virus और क्या - क्या कर सकता है - SOVA Virus Features
हर एक डिजिटल वायरस का अपना Installation से लेकर Data Steal का एक Process होता है ठीक उसी तरह यह वायरस भी डाटा स्टील तो करता है साथ ही यूजर्स की एक्टिविटी पर भी नजर डालता है।
SOVA Virus Features:
- मोबाइल पर कंट्रोल पाने के लिए यह एंड्रॉयड पर Accessibility Service का इस्तेमाल करता है जिससे यह Swipe, Scroll कर पाता है आपके मोबाइल को बिना आपकी जानकारी के।
- यह कैमरा Permission पर भी Access पा लेता है जिससे यूजर को बिना पता लगाए यह आपका कैमरा Access कर सकता है साथ ही आपका वीडियो भी Live कर सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा।
- इस मैलवेयर ट्रोजन वायरस में स्क्रीनशॉट लेने की भी क्षमता होती है।
- यह मोबाइल क्लिपबोर्ड का भी उपयोग करता है जिससे आपके डाटा या Payment जानकारी को कॉपी या पेस्ट कर सकता है।
- मोबाइल में हर यूजर का पासवर्ड उसके ब्राउजर में Cookies फाइल में Save रहती है और यह वायरस Cookies को भी Access कर लेता है।
- यह Fake ऐप्स Icon Create कर सकता है।
SOVA Virus से कैसे बचें - Safe From SOVA Virus
अब तो अंदाजा लगाया जा सकता है सोवा वायरस एक Advanced Malware Trojan है जो यूजर्स के Personal डाटा को चुराने के साथ - साथ यूजर की Activity पर भी नजर रखता है। लेकिन कुछ तरीके हैं जिनका करके हम Sova वायरस से बच सकते हैं।
सोवा वायरस से बचने के तरीकें।
- Apps को हमेशा Play Store से ही डाउनलोड करें।
- किसी भी ऐसी वेबसाइट में विजिट न करें जो वैद्य नहीं है।
- फर्जी ईमेल से बचें ईमेल में आए Messages की छान बीन अवश्य करें ताकि यह पता चल सके की कोई ऐसा ईमेल तो नही है जो आपके मोबाइल में वायरस इंस्टॉल कर से।
- Unauthorised वेबसाइट्स में विजिट करने से बचें क्योंकि वहां से भी वायरस का खतरा हो सकता है।
- डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट वर्जन या Latest Patch पर अपडेट करते रहें इससे डिवाइस की सुरक्षा और भी बढ़ेगी।
- Junk Files को हमेशा हटाते रहें इससे Unnecessary बचा हुआ डाटा आपके डिवाइस से हट जायेगा जिससे वायरस आने के चांस बहुत कम हो जायेंगे।
- ऐसे Apps को भी मोबाइल से हटा दें जिनका उपयोग आप बहुत कम करते हैं।
- हमेशा Trusted और Secure Browser का उपयोग करें।
- मोबाइल सुरक्षा के लिए Play Protection हमेशा चालू रखें यह रेगुलर Apps Scan करता रहता है और आपका मोबाइल सुरक्षित रखता है।
SOVA Virus को Device से कैसे हटाएं
पहली बात अगर जितना हो सके आप उतना सुरक्षा का ध्यान रखें इसके लिए सेफ Browsing करें और सेफ्टी से मोबाइल Devices में फाइल्स का आदान प्रदान या Apps को सेफ्टी से इंस्टॉल करें लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखने के बाद भी अगर Sova Virus आपके मोबाइल में आ गया है या आपको किसी प्रकार की ऐसी गतिविधियां दिखती है जिससे आपको मालूम पड़ता है की आपके मोबाइल में वायरस है तो आपको उसे हटाने के लिए कुछ चरणों का पालन करना होगा SOVA Virus Ko Mobile से कैसे हटाएं
- सबसे पहले आपको Popup सर्विस को Disable कर देना है इसके लिए Setting में जाकर Apps में फाइंड करना है Pop-up Service को।
- उसके बाद Device Administration में जाकर सभी ऐप्स को हटा दें या Untick कर दें।
- अब जितने भी ऐप्स हैं सबको Play Store में जाकर अनइंस्टॉल कर देना है।
- उसके बाद वापस से सेटिंग्स में आना है और बचे हुए ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देना है क्योंकि कुछ ऐसे ऐप्स भी हो सकते हैं जो Play Store में नहीं Show होते होंगे।
- Device की सभी सेटिंग्स को Default कर दें।
- उसके बाद अंत में मोबाइल को Reset कर लें।
इस तरह से App अपने मोबाइल में से SOVA Trojan वायरस को हटा लेंगे।
नोट: इन सभी स्टेप्स को पूरा फॉलो करें एक भी स्टेप Skip न करें।
ये भी पढ़ें,
- Android के लिए Top 5 बेस्ट Photo Editing Apps जो आपके फोटो को और भी बेहतरीन बनाएंगे
- Image/Photo Formats या Extensions की जानकारी जानिए JPG, JPEG, PNG, GIF, WebP और AVIF के बारे में
- Antutu Score/ Benchmark Test क्या है और कैसे होती है पूरी जानकारी
निष्कर्ष
आप सभी सुरक्षित रहें इस डिजिटल SOVA वायरस से क्योंकि यह पर्सनल डाटा चुराने के साथ आपके बैंक बैलेंस पर भी हाथ डालता है इसीलिए इससे बचे रहना ही बेहतर होगा।