आज के बढ़ते ग्लोबल और ग्लैमरस दौर में Social Media Sites की इंपोर्टेंस होने के साथ साथ वह Life का हिस्सा हो गई है। जब मोबाइल फोन से लेकर कैमरे तक की क्वालिटी में लगातार अपडेट होते रहते हैं ऐसे में जरूरी हो गया है कि हम भी अपनी सोशल साइट्स को खूबसूरत और बेहतर बनाएं।
इमेजनरी रियलिटी के दौर में इंस्टाग्राम का खासा बोल बाला है आज Insta ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जो व्यापारिक दृष्टिकोण के साथ साथ रील के माध्यम से व्यक्तिगत प्रतिभाओं को भी उभारने का काम करता है। आज हम Instagram Captions और Instagram Bio के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने insta Account को दूसरों से ज्यादा खूबसूरत और प्रभावशाली बना सकते हैं।
Instagram Vip Account Bio
आप अपनी Instagram ID को बेहतरीन दिखाने के लिए कुछ सिंबल कुछ Lines का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर आप भी कुछ इस प्रकार से VIP Account लिख सकते हैं।
आप अपने Instagram को वीआईपी बनाने के लिए कुछ पॉइंट्स पर काम करना पड़ेगा जैसे कि आपकी इंस्टाग्राम आईडी का UserName बिलकुल यूनिक और फाड़ू होना चाहिए, जैसे-
- Create_YourName
- Attitude_Prince_Yourname
- KhwabKing_YourName
- SweetCorn_Xyz
- Seeker_XYZ
- Real_Xyz
- TragicBoy_Xyz
- Terrefic_Xyz
- Futuristic_yourname
आप अपनी Choice के हिसाब से Space या Symbol या कुछ और Add कर सकते हैं।
- यूजरनेम बेहतरीन रखने के बाद आ जाते हैं Instagram DP पर. DP हमेशा ऐसी चुने जो फुल HD Quality में हो। और अगर आपकी खुद की फोटो है तो बैकग्राउंड लाइट और Sun Glasses के साथ हो, यह तो User की खुद की फोटो के लिए हो.
- यूजर अपने हिसाब से भी फोटो का चुनाव कर सकता है ध्यान रहे की फोटो ऐसी चुने जिसपे face और Hair Style एकदम क्लीन दिखे।
- Username और Insta DP के बाद जो तीसरा प्वाइंट आता है Bio, लेकिन ध्यान रहे कि New Trend के अनुसार प्रोफाइल में जितना कम लिखा हो वह ज्यादा बेहतर है जैसे आप विराट कोहली की प्रोफाइल देख सकते हैं
इस प्रोफाइल में उन्होंने बहुत ही कम लिखा है लिखने को तो अपने बारे में बहुत कुछ लिख सकते हैं।
आइए आपको कुछ Bio में लिखने के लिए शब्द बताते हैं
- 🎭🧑🎥Actor Director Actress के लिए
- 🏋💪 Fitness Model Gym से रिलेटेड
- 👨🏻🏫👩🏽🏫 Mens, Women's Teacher
- ✍️Writer के लिए
इस तरीके से आप अपने प्रोफेशन के हिसाब से Emoji का इस्तेमाल करके Instagram Profile Bio को बेहतरीन बना सकते हैं।
जब आप Bio में लिखेंगे तब आप Font Size Google की कई वेबसाइट के माध्यम से चुन सकते हैं।
Instagram Bio For Girls 2023
अपना प्रोफेशन लिखने के बाद आप हिंदी में अगर कुछ इंप्रेसिव Lines लिखेंगे तो और बेहतरीन लगेगा.
- "तेरे घर को ढूंढती हूं 💓"
- "शैतानियां का हकदार सिर्फ तू है"
- "मैं बाबा की दीवानी"
- "मणिकर्णिका का घाट और तेरा साथ बस इतना ही"
- "दीदार और यह जन्म"
- "यह सबेरे यह उजाले सब अधूरे"
- "मैं मणिकर्णिका की आग और तू महादेव की राख"
- "मैं राधा का गोरा रूप तू श्याम का श्यामल रंग"
- "बिना जले उजाला कहां"
- "तकदीर तो मेरे महादेव ने लिखी है"
- "मैं भोले की दीवानी"
- "छोरे एटीट्यूड देख शक्ल नही"
- "उफ्फ रूमानियत"
- "ख्वाहिश,उम्मीद,रोशनी और यह जिंदगी"
- "रूहें उदास हैं जवान नस्लों की"
- "क्या कहोगे अगर कभी मिलने आओगे तो"
- "कप में मौजूद रही उसके छुवन की खुशबू"
- "हकीकत,ख्वाब,सवाल जवाब और तुम"
- "मौत की तरह हो तुम एक दिन आओगे जरूर"
इन स्टेटस के साथ आप Emoji का इस्तेमाल कर और बेहतर कर सकते हैं।
Instagram Bio Status For Boys 2023
Attitude Boys Status के लिए भी आप इन Lines को अपनी बायो में लिख सकते हैं।
- "महादेव का साथ तो यमराज की क्या औकात"
- "तू कृष्णा की बांसुरी तो मैं महादेव का डमरू"
- "मैं और मेरी रूमानियत"
- "काशी की गलियों में गुम होना है"
- "दिली तमन्ना दीदार तेरा"
- "मौत के बीच जिंदादिल होना"
- "अजनबी इस दुनिया में"
- "इस गुलिस्ता में तू कहां"
- "मेरा देश सर्वोपरि"
- "दोस्ती में कर्ण-दुर्योधन होना चाहता हूं"
- "इश्क के शहर में मैं बेगाना"
- "इच्छाओं को गुनाहों का नाम न दो"
- "दुनिया को हंसने दो तुम गांव आओगे क्या"
- "आंखें नशा दिल गम और तुम फरेब"
- "सूर्य और चंद्रमा की कोई तुलना नहीं है सब अपने अपने समय पर चमकते हैं"
इन सारी लाइन्स में आप emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप और भी इंप्रेसिव बनाने के लिए Instagram Stylish Font सर्च करके उससे आप कोई भी कोटेशन को बदलकर लिख सकते हैं।
Read also:
- Social Media में Blue Tick या Verified Badge की जानकारी एवं कैसे पाएं, इसका उपयोग और फायदे
- YouTube पर Ambient Mode क्या है और एंबिएंट मोड को Enable कैसे करें
Last Word
Instagram profile को Vip और खूबसूरत बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप बिंदु अनुसार उदाहरण देकर समझाया गया है इन बिंदुओं का इस्तेमाल कर यूजर अपनी प्रोफाइल को काफी हद तक impressive बना सकते हैं।