HyperOS का Update कौन - कौन से Devices में Rollout होगा

Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन्स को Improve करने के लिए MIUI को बंद कर HyperOS लॉन्च कर दिया है लेकिन जो की MIUI के मुकाबले बेहतर स्टेबलिटी और स्मूथनेस प्रदान करता है पर यह HyperOS अपडेट सभी Devices के लिए नहीं है।

hyperos compatible devices

कुछ चुनिंदा Devices हैं जिसको HyperOS का अपडेट मिलेगा HyperOS का Update किन - किन Devices को मिलेगा और कब मिलेगा आज का लेख इसी पर आधारित है।

HyperOS Device List

HyperOS या Xiaomi ने पहले ही यह बता दिया था की HyperOS का अपडेट ज्यादातर उन्ही Devices को मिलेगा जिसमे Android 14 का अपडेट आयेगा और यह मुमकिन होता है की Device नवीनतम या फिर पुराना है। वर्तमान में जिन Devices में Android 13 का हाल ही अपडेट हुआ है उनमें अधिक संभावना की Android 14 के Update के साथ HyperOS भी मिलेगा परंतु कुछ ऐसे Devices भी हैं जिसमे HyperOS को Meet करते हैं पर एंड्रॉयड 14 के लिए उपयुक्त नहीं है इसी लिए उन Devices के लिए एंड्रॉयड 13 के साथ HyperOS के अपडेट मिलने की संभावना है।

HyperOS का Update किन - किन Devices या Smartphone को मिलेगा

HyperOS का अपडेट उन Devices को भी मिल सकता है जिसमे Android 14 नहीं है और इसके लिए शाओमी HyperOS पर कुछ प्रयोग कर सकता है तथा जिन Devices का अपडेट Support बंद है उनमें HyperOS का अपडेट न दे करके HyperOS इंटरफेस चले इसके लिए App अपडेट्स कर सकता हैं यह जो लिस्ट है यह उन डिवाइस की जिनमे अपडेट मिलना निश्चित है।

Xiaomi Devices Redmi Devices POCO Devices
Xiaomi 11 / 11 Pro / 11 Ultra Redmi Note 11R / 11T Pro / 11T Pro+ and all 11 series devices POCO C51, C55
Xiaomi 11T / 11T Pro Redmi Note 12 / 12 Pro / 12 Pro+ / 12 Pro Speed / 12 S / 12 Turbo POCO X4 5G / X4 GT / X4 Pro 5G
Xiaomi Mi 11X / 11X Pro / 11i Redmi Note 13 / 13 Pro / 13 Pro+ / 13R Pro POCO X5 / X5 Pro
Xiaomi 11i / 11i Hypercharge / 11 Lite Redmi Note Discovery POCO X6 / X6 Pro
Xiaomi 12 / 12 Pro Redmi K40 / K40 Pro / K40 Pro+ / K40S / K40 Gaming POCO F4 / F4 GT
Xiaomi 12T / 12T Pro Redmi K50 / K50 Pro / K50 Gaming / K50i / K50 Ultra POCO F5 / F5 Pro
Xiaomi 12S / 12S Pro / 12S Ultra / 12 Lite Redmi K60 / K60E / K60 Pro / K60 Ultra POCO M4 / M4 Pro 4G / M4 Pro 5G
Xiaomi 13 / 13 Pro / 13 Ultra / 13 Lite POCO M5 / M5s
Xiaomi 13T / 13T Pro POCO M6 Pro 5G
Xiaomi 14 (Pre-installed)
Xiaomi Mix Fold / Fold 2 / Fold 3
Xiaomi Civi 1S / 2 / 3
Xiaomi Pad 6 / 6 Pro
Xiaomi Pad 5 / Pro 5G / Pad 5 Pro Wi-Fi

HyperOS का Update कब मिलेगा

HyperOS का अपडेट एक साथ सभी Devices में नहीं देखने को मिलते यह निर्भर करता है की Xiaomi किन Devices के लिए Updates Rollout करता है। हर Update Rollout देने से पहले Social Media के माध्यम से यह Xiaomi सभी यूजर्स को यह बताता है की कौन से महीने में कौन से Device लिए अपडेट Rollout किया जाएगा।

अगर आपको भी जानना है की आपका डिवाइस कब HyperOS में अपडेट होगा तो आपको Xiaomi के सोशल हैंडल्स पर विजिट करके देखना होगा की आपके Device पर कौन से महीने में अपडेट Rollout किया जाएगा और यह टाइमिंग बढ़ती - घटती रहती है जिसकी जानकारी Xiaomi देता रहता है।

Read also,

निष्कर्ष

HyperOS के लिए हर Xiaomi यूजर Excited है क्योंकि Xiaomi ने HyperOS में कई सारे नए Features जोड़े हैं तथा इस नए अपडेट की वजह से Device और भी ज्यादा Smooth है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Admin

By Admin

Hello World!

Related Posts

Post a Comment