Instagram के Amazing और Interesting Facts: जानिए इंस्टाग्राम की अनसुनी रोचक बातें

आज इंटरनेट का दौर है इस दुनिया को पूरी तरह ग्लोबलाइजेशन होने में सोशल मीडिया का अहम रोल है फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टग्राम से लेकर स्नैपचैट जैसे साइट्स पर दुनिया के कोने-कोने से करोड़ों लोग जुड़े हैं।इंस्टाग्राम एक ग्लोबल स्तर पर फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पूरे विश्व के विभिन्न देशों के रहने वाले लोग वीडियो या फोटो के माध्यम से अपनी दिनचर्या पोस्ट करते हैं।

Interesting Facts About Instagram

आए दिन रील और विडियोज के माध्यम से लोग ट्रेडिंग पर आते हैं चाहे आप नॉर्मल यूजर हों या क्रिएटर हों सबके लिए यह प्लेटफॉर्म सुविधा प्रदान करता है, इसमें मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम भी है जिससे क्रिएटर डॉलर्स में पैसा कमा रहे हैं। वैसे तो यह एक व्यापक विषय है इसी से एक सोशल नेटवर्किंग साइट्स का चुनाव किया है आज हम बात करेंगे (Amazing Interesting Facts Of Instagram) इंस्टाग्राम के गजब तथ्यों के विषय में जिन्हे पढ़कर काफी मजा आने वाला है।

Instagram : एक प्रभावशाली Social Networking Sites

यह बेसिकली अमेरिका बेस्ड सोशल मीडिया वेबसाइट है जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर वीडियो से लेकर फोटोज तक पोस्ट कर सकते हैं और लोग एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं।आज फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप, यूट्यूब तक में बिलियंस यूजर हर महीने विजिट करते हैं इस मामले में इंस्टाग्राम विश्व की तीसरे नंबर का बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।

Instagram Founder Mike And Kevin Together

Instagram की शुरूवात 2010 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो Computer Programmer छात्र "Kevin Systrom" ने अपने मित्र "Mike Kriger" के साथ की थी, इन्होंने इस ऐप को फोटो शेयर करने के लिए बनाया था बाद में केविन ने इसे 2012 में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लगभग 1 Billion Dollar में बेंच दी थी केविन 2018 तक इंस्टा के सीईओ पद पर बने रहे लेकिन बाद में उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया। मेटा कंपनी के अधिग्रहण के बाद इंस्टा ने कई नए आयाम को छुआ है और आज यह पूरे विश्व में खासा फेमस है।

Instagram का Hindi Meaning क्या होता है

Instagram दो शब्दों को जोड़कर बना हुआ है पहला है Instant और दूसरा है Telegram.

  • Instant का मतलब होता है तुरंत या फौरन, और इस एप्लीकेशन का उद्देश्य ही है वीडियो और तस्वीरों को तुरंत अपने फॉलोवर और दोस्तों के बीच साझा करना।
  • Telegram पुराने समय में संचार का एक माध्यम हुआ करता था जो अपनी बात को अपने से जुड़े लोगों तक पहुंचाने का काम करता था इसी प्रकार से इंस्टाग्राम के एप्लीकेशन में भी संदेश भेज सकते हैं और अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ बाँट सकते हैं।

इस प्रकार से Hindi Meaning Of Instagram देखा जाए तो 'त्वरित संदेश प्लेटफार्म' यह अब केवल दो लोगों तक ही सीमित नहीं है बल्कि लाखों करोड़ों लोग आपके साथ जुड़ सकते हैं इसीलिए यह सोशल नेटवर्किंग साइट्स है, इसके रील और IGTV जैसे फीचर्स ने इसे यूजर्स के लिए और आसान बना दिया है।

Instagram headquarters Or Head Office

Instagram Headquarters Location

इंस्टाग्राम आज सिर्फ सोशल मीडिया साइट्स ही नहीं है अपितु इसका उपयोग लोगों ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए भी किया है इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया शहर में मेटा कैंपस  (Menlo Park) में स्थित है। और पूरी दुनिया में 4 क्षेत्रीय कार्यालय विभिन्न देशों 

  • Germany
  • France
  • Brazil
  • UAE

में स्थित हैं और वर्तमान में इसके CEO Adam Mosseri और Mark Zuckerberg हैं। 

  • मेटा दफ्तर अपने कर्मचारियों को  क्रिएटिव बनाने के लिए ब्रेनस्टार्मिंग सेशन और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देकर प्रोत्साहित करता है।
  • यहां के एम्पलाई को ओपन कल्चर दिया जाता है जहां कोई भी अपनी बात बिना झिझक के नीचे से लेकर ऊपरी मैनेजमेंट के बीच रख सकता है।
  • टीम को काम के अलावा बाकी दिनचर्या में होने वाली गतिविधियों के लिए भरपूर समय दिया जाता है ताकि कर्मचारी प्रेसर महसूस न करे और काम पर सौ फीसदी मेहनत और सकारात्मकता लगा सके।

इंस्टाग्राम में कुल काम करने वालों की संख्या 2500 से 3000 के बीच रहती है यहां के कल्चर में एक दूसरे के काम का फीडबैक देना भी एक हिस्सा है जिससे सुधार और अपग्रेड जल्दी होते हैं

Instagram से सम्बन्धित कुछ अनोखे व रोचक तथ्य

आज तो इंस्टाग्राम की पहुंच विश्व की लगभग 80 प्रतिशत आबादी तक है वीडियो क्रिएट से लेकर करोड़ों लोग अपना व्यापार चलाने में इसकी मदद लेते हैं आज के तकनीकी युग में यह एक जरूरत जैसा है आइए जानते हैं कुछ तथ्यों के बारे में

  • 2010 में तारीख थी 6 अक्टूबर इसी दिन शुरूवात हुई और कुछ ही घंटों के अंतराल में लगभग 25 हजार लोग इससे जुड़ गए थे।
  • आज प्लेस्टार में इसके 10 Billion से ज्यादा डाउनलोड के साथ 4.2 स्टार की रेटिंग और 147 मिलियन लोगों ने रिव्यू दिया है।
  • टेस्टिंग के दौरान इंस्टा का नाम कंप्यूटर कोड "बर्बन" रखा गया था।
  • सबसे पहली पोस्ट इसके मुख्य फाउंडर मेंबर केविन ने 17th जुलाई 2010 को खाने की और एक डॉग तथा 3 और तस्वीर साझा की थी।
  • एक दिन में इस प्लेटफार्म में लगभग 10 से 12 करोड़ वीडियो और फोटो अपलोड होती है।
  • सबसे ज्यादा लाइक पाने वाली तस्वीर 2022 के फीफा वर्ल्ड कप की थी जिसमे लियोन मेस्सी FIFA की ट्रॉफी लिए सेलिब्रेट कर रहे हैं।
  • अगर सिर्फ फॉलोवर की बात की जाए तो इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाला अकाउंट खुद "इंस्टाग्राम" ही है।
  • व्यक्तियों में बात की जाए तो सबसे ज्यादा फॉलोवर्स फुटबॉलर रोनाल्डो के हैं।
  • एक न्यूज एजेंसी के अनुसार इस नेटवर्किंग साइट्स पर लगभग 10 प्रतिशत अकाउंट फर्जी बताए गए हैं।
  • सबसे ज्यादा अगर खाद्य पदार्थों में कोई फोटो इंस्टा हैंडल पर डाली गई हैं तो वह "पिज्जा" है।
  • किसी ने अगर मिलियन में सेंचुरी छुआ है पहली बार फॉलोवर के मामले में तो वह हैं हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोमेज।
  • दुनिया में रोज लाखों कम्पनी अपना ब्रांड प्रोडक्ट बेचने के लिए रजिस्टर होती हैं उनमें से 95 प्रतिशत अपने पेज इंस्टा पर बनाती हैं।
  • 20 से 30 साल की उम्र के युवाओं की संख्या की भरमार है।
  • हर महीने अगर एक्टिव लोगों की बात की जाए तो यह संख्या लगभग 3 बिलियन के करीब है।
  • इस पर पर्सनल, क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट बनाने के ऑप्शंस मौजूद हैं।
  • इंस्टाग्राम की कमाई प्रचार प्रसार पर निर्भर है बड़े influencer भी इससे काफी पैसा कमाते हैं।
  • रोजाना 500 मिलियन से अधिक  फोटो और वीडियो पूरे विश्व से अपलोड किए जाते हैं।
  • 2016 में स्टोरीज फीचर लॉन्च करने वाला पहली एप्लीकेशन है प्रतिदिन 500 मिलियन के करीब स्टोरी डाली जाती हैं।
  • 2020 में रील वाले फीचर आने के बाद इसने डिजिटलाइजेशन का एक नया दौर शुरू किया।
  • Kylie Jenner ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1 मिलियन डॉलर चार्ज किया था, यह अब तक की सबसे महंगी पोस्ट थी।

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम ने व्यक्तिगत आनन्द और एक्टिविटी के अलावा व्यापार के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है इसके अलावा अगर आपके अंदर कोई आर्ट है उसे दुनिया के सामने पेश करने का मौका दिया है और यदि कोई आर्गनाइजेशन चला रहे हैं तो लोगों से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

भारत में ऑनलाइन बिजनेस में इंस्टाग्राम ने अहम रोल निभाया है बहुत सारे इनफ्लुएंसर अपने प्रोडक्ट्स की फोटो इसी प्लेटफार्म डालकर डायरेक्ट सेल कर रहे हैं वेबसाइट के मुकाबले तकनीकी रूप से काफी आसान है और बहुत सारे क्रिएटर अच्छे फॉलोवर गेन कर स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा रहे हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Editorial Staff

By Editorial Staff

We are Founder Of This Website

Related Posts

Post a Comment