Anuj Rawat Cricketer : कौन है अनुज रावत जो बैटिंग में सहवाग और विकेटकीपिंग में धोनी को फॉलो करते हैं

उत्तराखंड में जन्मे अनुज रावत आईपीएल में आरसीबी की तरफ से विकेटकीपर बैट्समैन हैं खेलने का तरीका बिलकुल धुंआधार है।

Cricketer Anuj Rawat

पिछले कुछ समय में नए आईपीएल में नए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर जगह बनाई है और सेलेक्टर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

अनुज रावत प्रतिभावान विकेटकीपर बैट्समैन

आईपीएल सत्र
M R HS Avg S/R 100 50 4s 6s
2023
9 91 29* 30.33 128.17 0 0 6 4
2022
8 129 66 16.13 109.32 0 1 10 7
2021
2 0 0* 0.00 0.00 0 0 0 0
सभी आईपीएल
19 220 66 18.33 115.79 0 1 16 11

IPL 2024 का आगाज हो चुका है जिसका पहला मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मध्यक्रम में आकर बैटिंग करते हुए अनुज रावत शानदार 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया।

Anuj Rawat Cricketer परिचय

17 अक्टूबर 1999 को उत्तराखंड के रामनगर जिले में जन्मे अनुज रावत बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे चूंकि जिस जगह से वह तालुक रखते थे वहां पर कोई भी खेल अकादमी नही थी जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली आना पड़ा।

Anuj Rawat Parents

इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में पिता किसान और माता गृहिणी हैं, 10 साल की उम्र से ही पिता ने इन्हे दिल्ली भेज दिया था ताकि वह क्रिकेटर बन सके और लगभग 9 साल दिल्ली में बिताने के बाद उन्हें पहला मौका दिल्ली की Under 19 टीम में 2016 में जगह मिली तब से आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि आने वाले समय में भारत को एक बेहतरीन विकेट कीपर मिल सकता है।

अनुज Rawat की क्रिकेट में उपलब्धियां

भारत की टीम में बहुत कम सफल विकेटकीपर हुए हैं जो विकेट के पीछे और आगे दोनो के बेहतर कर सकें धोनी इस कतार के सर्वश्रेष्ठ हैं आने वाले समय में अगर इनके रंग स्क्रीन पर चमकेंगे तो आगे इन्हे मौका दिया जा सकता है। 25 वर्षीय रावत की कुछ उपलब्धियां इस प्रकार हैं।

  • सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी में 5 इनिंग्स में खेलने का मौका मिला जिसमे अनुज ने 15 चौके और 10 ताबड़तोड़ छक्के लगाए जिससे यह पता चलता है कि खिलाड़ी में दम है।
  • बाएं हाथ के रावत को 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की तरफ से 3.40 करोड़ में खरीदा गया था।
  • IPL में पहली बार 2021 में मौका दिया गया जहां राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख में खरीदा था।
  • अब तक आईपीएल में 20 मैच खेल चुके हैं उन्होंने कुल 268 रन और एक अर्धशतक लगाया है।
  • अनुज ने सबसे ज्यादा स्कोर 2022 के आईपीएल में 66 रन का बनाया था।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अनुज ने कुल 11 मैचों में 33 के औसत से 528 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 134 रन का है।
  • प्रथम श्रेणी में 24 कैच और 8 स्टंपिंग कर चुके हैं।
  • विजय हजारे ट्राफी के लिए 50 ओवर वाले मैचों में रनों का औसत 58.3 का रहा है वहीं स्ट्राइक रेट 108 का था।

Read also,

IPL 2024 First Match में ही अनुज ने 25 गेंदों में 48 रन की पारी खेलकर अपने अंदर रनों की भूख को खोल दिया है उन्हे आक्रामक बैटिंग करना पसंद है विराट कोहली और फैब डुप्लेसी जैसे प्लेयर्स के साथ यह खिलाड़ी आने वाले समय में अपनी बल्लेबाजी की धार को और तराशेगा और इस बार का आईपीएल इनके भविष्य के कैरियर में खासा मददगार हो सकता है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment