District Court LDC अर्थात जिला न्यायालय एलडीसी की Vacancy 10th पास के लिए नोटिफिकेशन सूचना जारी कर दिया गया है

जिला न्यायालय या डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एलडीसी के भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी होगी क्योंकि जिला न्यायालय के द्वारा आधिकारिक तौर पर सूचना नोटिफिकेशन दे दिया गया है।

District Court LDC Vacancy

खास बात यह है की इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसमे आप जानकारी भर सकते हैं।

District Court LDC Vacancy - जिला न्यायालय एलडीसी में नौकरी के लिए वैकेंसी

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एलडीसी की इस भारत को जिला एम सेशन कोर्ट के द्वारा यह भर्ती निकाली है वैसे तो यह भर्ती डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से है पर इनमे LDC पदों के लिए है। जिला न्यायालय एलडीसी के इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 17 मई तक कर सकते हैं।

District Court LDC वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता - Educational Qualification

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एलडीसी के लिए शिक्षणिक योग्यता में कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है अर्थात 10वीं अगर आप पास नहीं तब आप इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं।

District Court LDC वैकेंसी आयु सीमा - Age Limit

इस LDC के पदों की भर्ती के लिए 18 साल से ऊपर का होना जरूरी है तथा आयु सीमा 40 वर्ष तक होना चाहिए।

जिला न्यायालय एलडीसी वैकेंसी आवेदन शुल्क - Application Fee

यदि हम इस वेकैंसी के आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल तथा पिछड़ा वर्ग के लिए ₹800 है लेकिन अन्य वर्गों के लिए ₹600 शुल्क है।

जिला न्यायालय एलडीसी (District Court LDC) वेकेंसी चयन प्रक्रिया - Selection Process

इस वेकैंसी में चयन आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 10वीं पास तथा अभ्यर्थी के योग्यता के अनुसार होगा जिसके लिए एग्जाम्स होंगे।

District Court LDC भर्ती आवेदन प्रक्रिया - Application Process

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट LDC भर्ती के लिए ऑनलाइन फार्म उपलब्ध करवा दिए गए हैं आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर देख लें तथा फॉर्म में सही जानकारी जांच कर भरकर करके सबमिट कर दीजिए।

Official Notificationनोटिफिकेशन देखें
Application Formफॉर्म देखें

कोर्ट की भर्तियां भी उच्च भर्तियों में से एक हैं अगर कोई इच्छुक अभ्यर्थी है और लगता है की इस वेकैंसी के योग्य है तो प्रयास जरूर करे।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Admin

By Admin

Hello World!

Related Posts

Post a Comment