रेलवे विभाग में दिलचस्पी रखने वालो के लिए खुशखबरी है रेलवे विभाग अथवा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नोटिस तथा आदेश जारी किया गया है सेंट्रल एम्प्लॉयमेंट के माध्यम से जहां पर भर्ती अलग - अलग पदो के लिए आई हुई है।
रेलवे विभाग की यह भर्ती सिर्फ एक या दो पद के लिए नहीं बल्कि कुल 11558 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
Railway Clerk Vacancy - रेलवे क्लर्क में नौकरी के लिए वैकेंसी
रेलवे क्लर्क की इस भर्ती में विभिन्न पद हैं जिनकी संख्या कुल 11558 हैं तथा इसके लिए आवेदन फार्म प्राप्त करवाए जायेंगे जो की 13 सितंबर से 13 अक्टूबर यानी लगभग एक महीने तक फॉर्म भर सकते हैं प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
Railway Clerk वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता - Educational Qualification
रेलवे विभाग की इस भर्ती के लिए पद अनुसार 12वीं पास और ग्रेजुएट पोस्ट वालों के लिए डिग्री पास होना अनिवार्य रखा गया है।
Railway Clerk वैकेंसी आयु सीमा - Age Limit
रेलवे क्लर्क की भारती के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष 12वीं पास पद लेने वालों के लिए रखी गई लेकिन डिग्री पास वाले पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है।
रेलवे क्लर्क वैकेंसी आवेदन शुल्क - Application Fee
रेलवे विभाग को इस भर्ती में आवेदन के समय शुल्क निर्धारित किए हैं जिसमे अनुसूचित जनजाति सर्विस में एबीसी पीडब्ल्यूडी तथा महिलाओं के लिए 250₹ शुल्क है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर और सामान्य वर्ग वा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500₹ आवेदन शुल्क रखा गया है।
रेलवे क्लर्क (Railway Clerk) वेकेंसी चयन प्रक्रिया - Selection Process
रेलवे क्लर्क में वैकेंसी चयन प्रक्रिया में रिटेन टेस्ट देना होगा और साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन के साथ दस्तावेज का सत्यापन भी होगा।
Railway Clerk भर्ती आवेदन प्रक्रिया - Application Process
रेलवे क्लर्क की भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए फॉर्म लिंक पर देखें और फॉर्म भरते समय इस बात का जरूर ध्यान दें की कोई भी डिटेल गलत न इस चीज की पुष्टि कर लें।
Official Notification | नोटिफिकेशन देखें |
Application Form | फॉर्म देखें |
फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का पेज दिखेगा जिसमे भुगतान करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।