पहले के जमाने में अपने पार्टनर की तलाश के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते थे बात करने के लिए न तो फोन था और न ही इंटरनेट लेकिन अब समय बदल गया है इस बढ़ते हुए डिजिटल युग ने ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डेटिंग तक को आसान बनाया है।
मोबाइल ने जहां एक तरफ दूर रहकर भी अपनों से जुड़े रहना आसान बनाया हैं वहीं नए रिश्ते खोजने में भी मदद की है अगर आप सिंगल हैं और दोस्त या पार्टनर की तलाश में है और डेट करना चाहते हैं तो यह (Best Dating App For Single In India) एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकते हैं हम आपको कुछ ऐसे डेटिंग ऐप बताएंगे जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हैं और डेटिंग पार्टनर से बात कर सकते हैं।
Top Dating Apps In India
यहां हम भारत के कुछ बेस्ट पॉपुलर डेटिंग ऐप (आनलाइन फ्री सिंगल लोगों के लिए डेटिंग ऐप्स) के बारे में जानकारी दे रहें हैं जो फ्री हैं और ज्यादातर इनमे प्रोफाइल ओरिजनल मिलेंगी। वैसे तो प्लेस्टोर में आपको सैकड़ों की संख्या में एप्लीकेशन मिल जाएंगी लेकिन हमने रेटिंग और यूजर रिव्यू के आधार पर कुछ टॉप की डेटिंग ऐप्स (Best Friendship Apps) को सलेक्ट किया है जिन्हे डाउनलोड कर कैजुअल दोस्ती या सीरियस रिलेशनशिप बना सकते हैं ध्यान रहे कि इन ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
Tinder - Match. Chat. Date
यह एक बहुचर्चित वैश्विक डेटिंग ऐप है जिसे Match Group द्वारा बनाया गया है जो 190 देशों में 40 भाषाओं में उपलब्ध है इसकी शुरूवात 2012 में अमेरिका के एक कॉलेज से हुई थी पहले इसका नाम मैक्सबॉक्स था बाद में इसका नाम बदलकर टिंडर कर दिया गया।
- यह 2016 में संयुक्त राज अमेरिका का सबसे प्रचलित डेटिंग ऐप था।
- 26 मिलियन कनेक्शन प्रतिदिन इसके द्वारा जुड़ चुके हैं अब तक 60 अरब मैचेस होने की वजह से ग्लोबल रूप से टॉप पर है।
- प्लेस्टोर में 4.1 की रेटिंग प्राप्त है और 73 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यू शेयर किया है साथ ही 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
- इसमें मेल आईडी, फेसबुक और फोन नंबर के साथ अपनी फोटो के साथ प्रोफाइल बना सकते हैं और बेसिक इनफॉर्मेशन जैसे हॉबी नाम वगैरह भर सकते हैं।
- इस ऐप पर आप कितने दायरे के अन्दर अपना पार्टनर या दोस्त खोज रहे हैं किलोमीटर या माइल्स सेट कर सकते हैं उसके बाद उस एरिया के लोग दिखने लगेंगे तो उनमें जो पसंद आए उसे Right Swipe और जो न आए उसे Left Swipe कर सकते हैं।
- आप वीडियो KYC के जरिए अपने अकाउंट को वेरिफाइड करा सकते हैं।
Happn : Dating, Chat&Meet
यह फ्रांस की आर्गनाइजेशन SAS के द्वारा निर्मित किया गया है यह अर्बन जगहों पर बहुत ही प्रचलित ऐप है इसके बेसिक फीचर मुफ्त में मिलेंगे और प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए पेमेंट करके अन्य फीचर अनलॉक कर सकते हैं।
- अपनी प्रोफाइल तैयार करने के लिए फेसबुक, जीमेल या मोबाइल नंबर से साइनअप करना पड़ता है।
- गूगल प्लेस्टोर में इसे एक मिलियन यूजर द्वारा 3.8 की रेटिंग प्राप्त है वहीं 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।
- इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है जिस पर लेफ्ट स्वाइप और राइट स्वाइप का ऑप्शन मौजूद है।
- यूजर के नियरबाय में जितने Happn उपयोगकर्ता होंगे सब ऐप में दिखने लगेंगे।
Bumble - Dating & Make Friends
यह एप्लीकेशन महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि अगर आपका मैच सफल भी हो गया तब भी जब तक वूमेन पहला मैसेज मेल को नहीं करेगी तब तक पुरुष रिप्लाई नही कर सकता है।
- यह अमेरिकी कम्पनी Bumble Trading Inc द्वारा संचालित है लगभग 11 लाख लोगों द्वारा इसे 4.1 स्टार की रेटिंग दी गई है।
- साइनअप करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ प्रोफाइल फोटो का होना अनिवार्य है।
- महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस एप्लीकेशन को बनाया गया है इसके प्रीमियम फीचर बाकी एप्लीकेशन से भिन्न बनाते हैं।
Hinge Dating App : Chat And Date
यह क्लास वालों का ऐप है ऐसा माना जाता है कि इस पर ज्यादातर लोग एलीट क्लास वाले हैं टिंडर के एक साल बाद 2013 में लांच हुआ था और इसने मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है।
- इसमें प्रोफाइल बनाते समय आपको 75 प्रॉम्प्ट देखने को मिलेंगे जिन्हे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
- प्रोफाइल के लिए बढ़िया 3 तस्वीर और मेल आईडी की आवश्कता पड़ती है।
- हिंज की टैगलाइन है कि "Dating App Design tobe Deleted" इसका मतलब है कि आपका पार्टनर इतना विश्वसनीय मिल जाएगा कि आप इसे डिलीट कर देंगे।
- सारे डेटिंग एप्लीकेशन की तरह लेफ्ट और राइट स्वाइप का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Okcupid : Online Dating App
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि उपयोगकर्ता अपनी प्रोफाइल को हाइड कर सकता है यह डेटिंग की दुनिया में काफी पुरानी ऐप है और 113 देशों में संचालित है।
- इन पांचों मित्रता ऐप में केवल इसी में अन्य यूजर को ब्लॉक करने का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- ओके क्यूपिड भी अमेरिकी कंपनी मैच ग्रुप द्वारा बनाया गया है।
- यह टिंडर से काफी मेल खाती है वैसे ही राइट लेफ्ट स्वाइप के ऑप्शन और प्रोफाइल बनाने का तरीका भी सेम है।
- प्ले स्टोर में लगभग 6 लाख लोगों ने इसे 3.9 की रेटिंग प्रदान की है।
निष्कर्ष:-
हर खोज के कुछ न कुछ लूप होल्स होते हैं हर तकनीक के अपने फायदे हैं तो दुरुपयोग भी हैं जब भी आप डेटिंग ऐप पर जाएं तो यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा की दृष्टि से कौन सा ज्यादा फीचर प्रदान करता है केवल वेरिफाइड प्रोफाइल को ही राइट स्वाइप करें और जब तक विश्वनीयता मजबूत न हो जाए तब तक आगे का न सोचें।
यह भी पढ़ें,
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
- Best Facebook Bio Ideas 2024 बनाए अपने फेसबुक को स्टायलिश
हमने बेहद रिसर्च के बाद इन पांच एप्लीकेशन को सलेक्ट किया है आप इन्हे डाउनलोड कर अपने अनुभव कमेंट बॉक्स में अवश्य साझा करें।