Bhojpuri Cinema: जानिए भोजपुरी सिनेमा के यह टॉप एक्टर-एक्ट्रेस कितने पढ़े लिखे हैं

भोजपुरी इंडस्ट्री दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है अब यह सिनेमा क्षेत्रीयता से व्यापकता में बदल चुका है आज इस इंडस्ट्री की कुल वैल्यू तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है।आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का  दायरा सीमित नहीं रह गया है यहां के फिल्मी कलाकार भी लाखों की संख्या में सड़कों में भीड़ जमा कर देते हैं और उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करोड़ों में रहता है।

Education of top Bhojpuri actors and actresses

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में यहां के कलाकारों की फिल्में और शोज बंपर हिट होते हैं और गानों की आवाज तो देश के कोने कोने में सुनाई दे जाएगी, यहां के लगभग सारे बड़े स्टार बहुत ही मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं आइए उन्हीं कलाकारों की शिक्षा के बारे में जानते हैं।

Bhojpuri Actors and Actress Education 

फिल्मे हों या संगीत हो दोनो में दबदबा है आज इनके गाने पूरे देश के कोने कोने में बज रहे हैं यूट्यूब पर लाखों व्यूज आम हो चुके हैं इनका दर्शक वर्ग बढ़ चुका है अब इनकी फिल्मों के खूब चर्चे होते हैं पावर स्टार Pawan Singh से लेकर Khesari Lal के करोड़ों फैन फॉलोइंग है तो आप भी इस लिस्ट में अपने फेवरेट स्टार की एजुकेशन के बारे में चेक कर सकते हैं।

Manoj Tiwari Education 

Manoj Tiwari's education background

बनारस में जन्मे भोजपुरी एक्टर से सांसद बने मनोज तिवारी ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है उनकी हिन्दी भाषा में मजबूत पकड़ है इसी विषय से स्नातक और M.P. Ed की डिग्री बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से ली है इसके साथ ही वह कालेज लेवल पर क्रिकेट के अच्छे प्लेयर माने जाते थे।

Ravi Kishan Education

वर्तमान में रवि किशन सांसद हैं एक समय Bhojiwood Industry के सबसे महंगे एक्टर माने जाते हैं हालांकि किशन अब केवल भोजपुरी तक ही सीमित नहीं है अब वह बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपना जलवा बिखेर चुके हैं रवि किशन 12वीं तक ही पढ़े लिखे हैं।

Ravi Kishan Education Background

जौनपुर में जन्मे रवि किशन भगवान शंकर के भक्त हैं शुरुआती शिक्षा गांव में होने के बाद वह मुंबई गए और वहीं से अपने अभिनय की शुरुआत की, 2019 में भाजपा की सीट गोरखपुर से लोकसभा सांसद हैं।

Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' Education

दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर निरहुआ भारतीय जनता पार्टी से आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं उनकी शुरुआती शिक्षा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से हुई है। वह कभी फैंस और फिल्मों के मामले में नही रुके लेकिन पढ़ाई के मामले में 12वीं में ही रुक गए।

Nirahua Education Background

उनके बड़े भाई विजय लाल यादव भोजपुरी गानों के सिंगर थे जिससे दिनेश की भी रुचि संगीत की ओर बढ़ी, शुरुवात संगीत एल्बम "निरहुआ सटल रहे" से हुई और इसके बाद वह भोजपुरी में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं बिग बॉस जैसे रियलिटी शो ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

Pawan Singh Education

लालीपाप गाने से फेम पाने वाले पवन सिंह इस समय भोजीवुड के टॉप सेलिब्रिटी माने जाते हैं हाल ही में सनी लियोन के साथ कोलैब भी किया है इनके फैंस इन्हे इंडस्ट्री का सलमान खान और संजय दत्त कहते हैं पढ़ाई के मामले में इन्होंने हाईस्कूल किया है।

Pawan Singh Education Background

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का इन्हें "पावर स्टार" कहा जाता है आज यूट्यूब में इनके गाने नेशनल लेवल पर खूब फेमस हैं और मिलियन की संख्या में देखे जाते हैं। बिहार के आरा जिले से ताल्लुक रखने वाले पवन भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सिंगिग से करियर की शुरुआत की और बतौर लीड एक्टर आज सत्या, राजा और बॉस जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं।

Khesari Lal Yadav Education

खेसारी का क्रेज उनके फैंस के बीच जबरदस्त रहता है उनके फैंस अक्सर उन्हें इंडस्ट्री का टॉप सितारा मानते हैं यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में उनके शोज में भीड़ देखते ही बनती है खेसारी की पढ़ाई 10वीं तक ही हो पाई थी।

khesari lal education Background

बिहार के सिवान जिले से ताल्लुक रखने वाले खेसारी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था अत्यंत गरीबी में बचपन बीता जिसका असर उनकी शिक्षा पर पड़ा और वह 10वीं के बाद पढ़ाई नहीं कर सके, दिल्ली में लिट्टी चोखा की दुकान में काम से लेकर दूध बेचने तक का काम किया। भोजपुरी में अपनी गायकी की शुरुआत "मेला में माल भेटइन" से करने के बाद अभिनय क्षेत्र में भी अपने झंडे गाड़े और आज भोजपुरी के टॉप हाइजेस्ट पेड एक्टरों में उनकी गिनती होती है।

Rani Chatterjee Education

इन्हे भोजपुरी सिनेमा में माधुरी दीक्षित की संज्ञा दी जाती है क्योंकि इनकी अदाओं के प्रति दर्शकों की दीवानगी जोरों पर है इन्होंने बी.ए. की डिग्री हासिल की है।

Actress Rani chatrjee education Background

फिटनेस फ्रीक रानी चटर्जी का जन्म मुंबई में हुआ और उनकी शिक्षा दीक्षा वहीं से हुई। फिल्मी कैरियर की शुरुआत ससुर बड़ा पैसावाला मूवी से की थी जो भोजपुरी की टॉप बड़ी हिट्स में से से एक है इन्होंने अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी यह प्रतिभागी रह चुकी हैं

Amrapali Dubey Education

भोजपुरी सिनेमा की टॉप हीरोइन में से एक हैं इनके माता पिता का सपना था कि बिटिया डॉक्टर बने लेकिन बिटिया ने मॉडलिंग चुना इन्होंने मुंबई से ग्रेजुएशन किया है।

Amrpali Dubey education

गोरखपुर में जन्मी आम्रपाली अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी और भोजपुरी में 2014 की सबसे बड़ी हिट निरहुआ हिंदुस्तानी से बतौर लीड एक्ट्रेस शुरुआत की, इनकी गिनती भोजपुरी सिनेमा की टॉप हीरोइन में होती है।

Akshara Singh Education

Actress Akshara singh Education Background

भोजी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं इन्होंने ग्रेजुएशन किया है। अक्षरा सिंह बिहार की राजधानी पटना से है शुरुआती समय से ही काफी मॉडर्न खयालात की अक्षर ने पढ़ाई के बाद फिल्मी कैरियर चुना और आज सफल एक्ट्रेस हैं वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं इसके अलावा एक सफल भोजपुरी सिंगर भी हैं वह काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं भोजपुरी गलियारों में सबसे ज्यादा सुर्खियां उनका व्यक्तिगत जीवन रहता है।

Monolisa Education 

Monolisa education Background

इनका रियल नाम अंतरा विश्वास है इन्होंने कोलकाता स्थित कालेज से स्नातक किया है इसके अलावा यह कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मोनालिसा ने संस्कृत विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, कोलकाता में जन्मी मोनालिसा उस समय ज्यादा चर्चाओं में आई जब बिग बॉस 10 में प्रतिभागी थी और अपने सह प्रतिभागी विक्रांत राजपूत से शादी की। टीवी सीरियल से लेकर लगभग 125 भोजपुरी सफल फिल्में कर चुकी हैं सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहती हैं।

Kajal Raghwani Education

Kajal Raghwani Education Background

11 साल की उम्र से मराठी फिल्म में कैरियर की शुरूवात करने वाली काजल भोजीवुड का बड़ा नाम है खेसारी लाल के साथ इनकी जोड़ी को खूब वाह वाही हुई थी इन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक किया है। अपनी फिटनेस और बेहतर लाइफ स्टाइल के लिए फेमस राघवानी ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से गुजराती फिल्मों से की थी लेकिन असली पहचान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने दिलाई. बिहार के तेतिया में जन्मी काजल अपनी रोमांटिक छवि के लिए जानी जाती हैं।

निष्कर्ष:- 

भोजपुरी कलाकारों के हार्डवर्क ने यह सिद्ध कर दिया कि अभिनय प्रतिभा ही उनकी असल शिक्षा है पवन सिंह और निरहुआ खेसारी जैसे कलाकार न तो कभी एक्टिंग की शिक्षा ली और न ही किसी बड़े इंस्टीट्यूट गए लेकिन उनकी फ़िल्में खूब सफल हो रही हैं पढाई और एक्टिंग स्किल का दोनो अलग बाते हैं फिल्मों और राजनीति का तालमेल कई दशकों पुराना है भोजपुरी के मुख्य 3 सितारे वर्तमान में सांसद हैं। भोजपुरी सिनेमा ने बढ़िया मनोरंजन देने के साथ ही संघर्ष से उठे युवाओं को मौका दिया और एक नई पहचान दी, इस ब्लॉग में दी हुई जानकारी से संबंधित कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Editorial Staff

By Editorial Staff

We are Founder Of This Website

Related Posts

Post a Comment