देशी जुगाड़ से युवक ने बनाई डीजल मॉन्स्टर बाइक, लुक के आगे Harley Davidson भी फेल, हो रही वायरल!

आज के आधुनिक डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति नई तकनीकी आविष्कार को जानने के लिए उत्सुक रहता है सोशल मीडिया और इंटरनेट के में रील के माध्यम से अद्वितीय क्रिएशन और कारनामे देखने को मिलते हैं।

Navjot Gill's diesel monster bike made with desi jugad

यह वैज्ञानिक तकनीकी युग उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम से कुछ अलग किया है और अपने इनोवेशन से सेंसेशन बनना चाहते हैं जैसे कि एक बाइक इंटरनेट पर बहुत जोरों से वायरल हो रही है और लोगों ने इसे देखते ही वाह कहा है इसको बनाया है पंजाब के युवा नवजोत गिल ने, इस ब्लॉग में जानेंगे देशी जुगाड़ से बनी इस बाइक की विशेषता और लुक के बारे में।

इंस्टाग्राम पर खूब चर्चित है यह  मॉन्स्टर बाइक

देशी जुगाड़ का कोई जवाब नहीं है और बात जुगाड़ की हो रही हो तो हमारे देश के युवा भला कहां पीछे रहने वाले हैं, यहां लोग स्विफ्ट को मिनी कूपर बनाने का माद्दा रखते हैं मोटरसाइकिल के इंजन से जनरेटर तैयार कर देते हैं ऐसा ही कुछ कारनामा घूम रहा है इस समय सोशल मीडिया पर।

हाल ही में एक सख्श के वीडियो ने इंस्टा पर कई मिलियन व्यूज बटोर लिए, इस वायरल वीडियो में दिख रहा सख्श एक ऐसी बाइक चला रहा है जिसमें सिंचाई वाला डीजल इंजन लगा हुआ है और उसके टायर भी जीप के लगे हुए हैं देखने में किसी मॉन्स्टर लुक से कम नहीं है, यह पूरी तरह से देशी तकनीक से बनाई गई है इसमें कोई भी पार्ट्स का उपयोग किसी ऑफिशियल बाइक कंपनी द्वारा तैयार नहीं किए गए हैं सिंचाई डीजल इंजन और लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर इसकी चेचिस तैयार की गई है आइए जानकारी करते हैं कि कौन है वह सख्श जिन्होंने इस हंटर लुक वाली बाइक को डिजाइन किया है।

पंजाब के नवजोत गिल डिजाइन की है यह धांसू बाइक

आज के युवा जैसा सोचते हैं उसे हकीकत में तब्दील करते हैं और यह बड़ी बात है कि पंजाब के ग्रामीण परिवेश से आए नवजोत कम संसाधनों के बावजूद एक डीजल से चलने वाली बाइक का निर्माण करते हैं जिसका लुक एकदम रेट्रो है और केजीएफ के रॉकी वाली बाइक की याद दिलाती है।

Navjot Gill Made Retro Design Bike

इंस्टाग्राम पर लोगों ने इस बाइक की खूब तारीफ भी की तो कुछ ने इसकी इंजिन की आवाज की तुलना ट्रैक्टर से की, कुछ ने नए फीचर्स जोड़ने की सलाह दी इस नवाचार में और भी कई सुधार की गुंजाइश है नवजोत का एक खुद का गराज है जिसमें वह ऑर्डर बेस पर बाईकों के मोडिफिकेशन का काम करते हैं।

नवजोत इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं जहां उनके एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं और अब तक 204 पोस्ट डाल चुके हैं उनके एक वीडियो में एक मिलियन से अधिक लाइक हैं और 86 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। इस बाइक बनाने की शुरुआत 6 मई को की थी बनने के बाद इस पर पहले हैडलाइट इंस्टॉल नहीं थी लेकिन सुधार करके अब उन्होंने नया लुक दिया है।

धांसू लुक के साथ क्या है खासियत इस वायरल बाइक की

इस मोटर बाइक को पहली नजर में देखने पर एकदम सच्ची मॉन्स्टर वाली फीलिंग आती है सड़क से गुजरेगी तो लोगों का ध्यान जरूर आकर्षित करेगी। देखने में यह बाइक काफी बड़ी दिखती है और रोड प्रेजेंस किसी बादशाह से कम नहीं है इसके मोटे चौड़े बड़े टायर और उनके लगे डिश ब्रेक इसे डेंजरस लुक को और बढ़ाते हैं लोहे के खोखले चौकोर रॉड से बने दो साइलेंसर पुरानी हेज डी बाइक की याद दिलाते हैं।

Viral Bike Of instagram

हालांकि अभी इसमें पेंट के साथ कई सेफ्टी फीचर्स और सुधारों की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन नवजोत की तारीफ करनी चाहिए कि बड़ी कंपनियां जो लुक न दे पाई कुछ हटकर डिजाइन करने की सोची। कुछ जरूरी मोडिफिकेशन होने के बाद अगर यही बाइक अपने 100 फीसदी कंपलीट होने के बाद दिखेगी तो रॉकी भाई और घोस्ट राइडर की बाईकों का मिला जुला संगम वाला डिजाइन देखने को मिलेगा।

देशी जुगाड़ और करने का जुनून

इस अनोखे लुक वाली डीजल से चलने वाली बाइक के भविष्य के बारे में कह पाना तो कठिन है लेकिन नवजोत के इस प्रयास से एक बात सिद्ध होती है कि अगर आपके पास जूनून और रचनात्मकता है तो आप खुद से अवसर पैदा कर लेते हैं और कोई भी बड़े से बड़े लक्ष्य को पा लेते हैं। भविष्य में इस मोटर बाइक का डिजाइन कानूनी मान्यता प्राप्त करेगी तो निश्चित ही यह बड़ी कंपनियों के डिजाइन को चैलेंज करेगी। ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार बूम आ रही है ऐसे में नवजोत की यह बाइक युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है कि साधारण वस्तुओं से भी अद्भुत और अनोखी चीजों का निर्माण किया जा सकता है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment