UPSSSC ANM भर्ती 2024: 5272 पदों पर बंपर अवसर, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी

कोरोना जैसी महामारी के समय डॉक्टरों के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अप्रतिम योगदान दिया था इसी विभाग में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सहायक नर्स मिडवाइफ) के लिए 5272 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।

UPSSSC ANM Recruitment 2024, 5272 vacancies, eligibility criteria, selection process, and salary information

जो लोग स्वास्थ्य विभाग में अपना भविष्य तराश रहे हैं और यहां नौकरी पाना चाहते हैं तो वह इस वेकेंसी में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों के साथ इस ब्लॉग पर नोटिफिकेशन से संबंधित समस्त जानकारी मिलेगी, इस करियर विकल्प के साथ सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा।

Uttar Pradesh UPSSSC ANM (Female Health Worker) Recruitment 2024

UPSSSC आयोग द्वारा Advt No. : 11-Exam/2024 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिस पर 5272 पदों पर भर्तियों का लेखा जोखा इस प्रकार है।

  • कुल पद महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के 5272 पद खाली हैं।
  • 2399 पद जनरल के लिए और 489 पद EWS श्रेणी में, 1559 ओबीसी, SC - 435 और ST - 390 पद आरक्षित किए गए हैं।
  • फॉर्म भरने की शुरुआत 28 अक्टूबर से 27 नवम्बर 2024 तक भर सकते हैं।
  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC ANM Eligibility Criteria 

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में महिला सहायकों की पात्रता के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदनकर्ता की उम्र मिनिमम 18 वर्ष और मैक्सिमम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी और Sc/St Candidate के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।
  • आयोग द्वारा Upsssc PET की परीक्षा का पास होना अनिवार्य है।
  • 12th पास होने के साथ ही ANM का सर्टिफिकेट होना कंपल्सरी है।
  • UP Nursing Council में कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें

आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से सुबह 11 बजे से शुरू होगी और अंतिम तिथि 27 नवंबर को रात 12 बजे तक चलेगी, आइए बिंदुवार समझते हैं कि जैसे आवेदन करना है।

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Upsssc.gov.in पर विजिट करें।
  • 2 प्रकार से ऑनलाइन आवेदक इस फॉर्म को भर सकते हैं पहला  PET के रजिस्ट्रेशन नंबर, Date Of Birth, Gender व कैटेगरी के आधार पर।
  • दूसरा तरीका है कि 2023 के PET Exam के रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP के द्वारा लॉगिन कर सकता है।
  • इसके बाद कैंडिडेट का फोटो व साइन दिखने लगेगा, अगले स्टेप में कुछ स्कैन और बेसिक डॉक्यूमेंट भरने है।
  • लास्ट स्टेप में प्रतिभागी द्वारा फीस जमा करनी होगी, 25 रुपए की फीस ऑनलाइन बैंकिंग या SBI के E चालान द्वारा भरा जा सकता है।
  • परीक्षा तिथि के बारे में आयोग ने अभी तक कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है।

UPSSSC ANM Salary Selection Process 

यूपी अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा सामान्य वर्ग और बाकी सभी कैटेगरी के लिए फीस 25 रुपए रखी गई है इसकी सैलरी और चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

Selection Criteria Of Upsssc ANM Post

  • 7वें वेतनमान के अनुसार ANM (Auxiliary Nurse Midwife) की सैलरी 2400 Pay Grade के हिसाब से 25000 से 37000 रुपए के मध्य होती है जिसमें HRA, PA, DA अलग से जुड़ेगा।
  • इसके सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा में PET का उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • प्री के बाद MAINS परीक्षा के लिए कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे और परीक्षा होगी जिसमें General Knowledge और नर्सिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • तीसरे चरण में शैक्षणिक दस्तावेज चेक किए जाएंगे और अनुभव वालों को अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे।
  • अंतिम प्रक्रिया मेडिकल चेकअप है स्वास्थ्य सम्बन्धी चेकअप में आपका फिट होना अत्यंत जरूरी है।

ANM परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

यह एक प्रकार से मेंस की परीक्षा है यह निर्णायक स्टेप है आइए कुछ बिंदुओं के आधार पर समझते हैं कि इसकी तैयारी किस प्रकार से की जाए।

Tips for UPSSSC ANM Recruitment 2024 exam preparation

  • मुख्य परीक्षा के सिलेबस को सबसे पहले अच्छे से समझें और पुराने पेपर को एनालिसिस करें खासकर नर्सिंग और सामान्य जान से जुड़े प्रश्नों को।
  • मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट देते रहें, आजकल ऑनलाइन बहुतायत मात्रा में कई कोचिंग अपनी टेस्ट सीरीज निकालती हैं आप कम से कम परीक्षा के पहले 70 से 100 टेस्ट देकर जाइए।
  • यह समझना बहुत जरूरी है कि किन टॉपिक्स पर यह परीक्षा ज्यादा फोकस्ड है उन्हें बार बार रिवाइज करें।
  • पिछले 3 सालों में जितनी भी परीक्षाएं नर्सिंग से संबंधित हिंदी भाषी राज्यों में हुई हैं सबके पेपर सॉल्व कर लेवें।
  • ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चंस को सॉल्व करें और अपनी परफॉर्मेंस के द्वारा कमजोरियों को पकड़े और उसको दूर करें।
  • मॉक टेस्ट में समय का मैनेजमेंट बहुत जरूरी है और इस पर सुधार करें क्योंकि इसी तरीके से पेपर देते वक्त भी फॉलो करना पड़ेगा।
  • नियमित अध्ययन और एक स्वस्थ्य दिनचर्या का होना अत्यन्त आवश्यक है।
  • ऐसे लोगों का ग्रुप बनाएं जो इस एग्जाम की सीरियस तरीके से तैयारी कर रहे और सकारात्मक सोच वाले हों।

निष्कर्ष:-

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक बड़े स्तर का सुनहरा मौका साबित हो सकता है 5272 पदों पर ANM के पदों पर यह भर्तियां एक स्थिरता वाली नौकरी है आकर्षक वेतनमान के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा, भविष्य करियर के लिहाज से सुरक्षित होगा तो इस मौके को जाने न दें और तुरंत अप्लाई कर अपना जीवन संवारे।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment