Shahrukh Khan के ज़िंदगी के खास पल: मन्नत से लेकर IPL तक, फैंस के लिए खास किस्से

King Khan के नाम से मशहूर शाहरुख खान की आज पूरी दुनिया दीवानी है, मिडिल ईस्ट से  से लेकर फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में खासा प्रचलित हैं ऐसा माना जाता है कि शाहरुख को दुनिया के 3.4 बिलियन लोग जानते हैं मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका स्टेच्यू उनके स्टारडम को और बढ़ाता है।

Shahrukh Khan's Highlights moments of Life.

2 नवम्बर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख 2024 में 59 साल के हो जाएंगे, रोमांटिक इमेज से लेकर एक्शन हीरो तक वह इस उम्र में भी एक दम फिट नजर आते हैं उन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह और रोमांस किंग कहा जाता है आज उनके Happy Birthday Shahrukh Khan के मौके पर इस ब्लॉग में कुछ दिलचस्प अनसुने पहलुओं के बारे में आप सबको बताएंगे।

शाहरुख खान के जीवन के अहम किस्से

special evwnts about shahrukh khan

दिल्ली के साधारण परिवार में जन्मे किंग खान का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है हंसराज कालेज के बाद जामिया मिल्लिया से पत्रकारिता पढ़ने वाला लड़का गौरी की मोहब्बत में मुंबई की तरफ रूख करता है और वहीं से फिल्मी सफर और बाद में क्रिकेट टीम का मालिक बनने का सफर तय करता है उनके फैंस के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही घटनाएं जो शाहरुख को एक एक्टर के अलावा एक बेहतर इंसान बनाती हैं।

DDLJ फिल्म में ट्रेन दृश्य : बॉलीवुड में प्यार का लैंडमार्क

बॉलीवुड के इतिहास में थिएटर पर सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म 'शोले' थी जो लगातार 5 साल तक चली लेकिन 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज शाहरुख और काजोल की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ने लगातार 26 साल चलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Iconic Scene from DDLJ

इस फिल्म ने शाहरुख को रोमांटिक हीरो का खिताब दिया, 10 से ज्यादा फिल्मफेयर खिताब भी मिले और इसका ट्रेन वाला सीन जिसमे काजोल के पिता बने अमरीश साहब कहते हैं जा सिमरन जा, और काजोल ट्रेन के पीछे दौड़ती हैं और राज यानी कि शाहरुख हांथ देकर ऊपर चढ़ाते हैं यह अब तक का सबसे रोमांटिक सीन बन गया और उसके बाद से ही फिल्मों में ट्रेन वाले दृश्यों का चलन जमकर शुरू हुआ।

भारत के टॉप घरों में शाहरुख का "मन्नत"

Shahrukh Khan एक्टिंग के अलावा अपनी लग्जरी चीजों के लिए जाने जाते हैं चाहे कार हो या घर सबमें वह टॉप पर हैं।

Shahrukh Khan's Mannat Bungalow - Iconic Indian Home

मुंबई के बांद्रा में स्थित उनका घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ के लगभग आंकी जाती है उसके अंदर की लक्जरी लाइफ किसी राजा महाराजाओं से कम नहीं है। एक समय था जब शाहरुख संघर्ष कर रहे थे और तब उन्होंने एक ऐसे घर का सपना देखा था और 2001 में 13 करोड़ की रकम देकर खरीद लिया था।

अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बनी अंतरराष्ट्रीय न्यूज

साल 2009 में शाहरुख अमेरिकी दौरे पर थे और न्यूयार्क के एयरपोर्ट में इमिग्रेशन के समय कई घंटों तक रोका गया। दूसरी घटना 2012 में अमेरिका के न्यू जर्सी एयरपोर्ट में कई घंटों तक रोक कर पूछताछ गई। साल 2016 में फिर से उन्हें एक बार दिक्कत का सामना करना पड़ा। असल में शाहरुख नाम का व्यक्ति अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की संदिग्ध लोगों की सूची में था जिससे नाम की वजह से बार बार दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Shahrukh Khan Halted at American Airport: International News

महज 7 साल में 3 बार रोकने पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें कोई एतराज नहीं है और जमकर सोशल मीडिया पर खान को उनके लोगों का समर्थन भी मिला और भारत सरकार के तत्कालीन विदेश मंत्रालय ने इसकी कड़ी निंदा भी की थी, यही सरलता शाहरुख को एक बेहतर इंसान बनाती है।

सलमान खान से हाथपाई और फिर दोस्ती

Salman Khan and Shahrukh Khan's Fight and friendship

साल था 2008 का और मौका था बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सलमान खान की गर्लफ्रैंड कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी का, जहां अनेकों फिल्म सितारों का आगमन हो रहा था रात को पार्टी अपने जोरो पर थी इसी बीच दोनों खानों के बीच कहा सुनी हुई और मामला खींचम तानी पर पहुंच गया, इसके बाद शाहरुख वहां से निकल जाते हैं और सलमान ऑटो से पहुंचकर उनके घर के सामने जाकर धमकी देते हैं यह उस समय बड़ी न्यूज थी हालांकि अब दोनों के बीच में दोस्ती बहुत गहरी है।

KKR टीम खरीदने की कहानी

The Story Behind Buying KKR

शाहरुख खान का लगाव कलकत्ता से अपने संघर्ष के समय से था वह शूटिंग और इवेंट में अक्सर पहुंचते थे एक बार की बात है कि वह कलकत्ता में ट्रेन से सफर कर रहे थे तो उनके किसी दोस्त ने कहा कि अगर कल को बड़े आदमी बन जाओगे तो इस शहर में क्या खरीदोगे तब शाहरुख का जवाब था कि मैं यह शहर ही खरीद लूंगा, और इस सपने को उन्होंने 2007 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को खरीद कर पूरा किया, उस समय उन्होंने इस टीम को 367 करोड़ रुपए में खरीदा था जो फायदे का सौदा रही। केकेआर IPL की ऐसी इकलौती टीम थी जो खराब प्रदर्शन के बावजूद भी फायदे में रही।

निष्कर्ष

शाहरुख खान करियर से लेकर अपने परिवार, दोस्तों और बिजनेस हर जगह परफेक्ट नजर आते हैं उनके स्पीच से लेकर सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है ऐसा कहा जाता है कि मन्नत में कोई भी पहुंचे वह अपने मेहमानों को कार तक छोड़ने आते हैं और गाड़ी का गेट खुद खोलते हैं, आज शाहरुख के हर वर्ग के जबरदस्त फैन हैं उनके किरदारों में स्वदेश का मोहन हो या जवान का विक्रम राठौर किरदार की छाप लोगों के दिलों में छोड़ा है। आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म पसंद है और उनके द्वारा निभाया गया रोल आपके दिल के करीब है कमेंट में अवश्य बताएं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment